Breaking

Thursday, September 3, 2020

सोलर जल मीनार में सोलर प्लेट, पाईप की जांच की गई

पीएचडी विभाग के कार्यपालक दंडाधिकारी दिनेश प्रसाद सुरीन एवं कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने गुरुवार को पलामू सांसद विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में बीते 6 अगस्त 2020 को हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक के दौरान विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा जिला पंचायती राज के तहत लगे सोलर जल मीनार में गुणवत्तापूर्ण सोलर प्लेट, पाईप व समरसेबुल नही लगाये जाने संबंधी आरोपो की जांच की। इस दौरान अधिकारियों ने भवनाथपुर पंचायत अंतर्गत बुका गांव के अमोला टोला व तिकोनिया टोला में पहुंचकर 14 वें वित्त से लगे सोलर जलमीनार की जांच की।

जांच के क्रम में पीएचडी के अधिकारियों ने आस पास के ग्रामीणों से टोले में लगे सोलर जलमीनार से मिल रही पानी के सुविधा की जानकारी ली। लोगो ने कहा कि जलमीनार से पानी भरपूर मात्रा में मिल रही है। लेकिन ऑटोमेटिक सिस्टम नही लगने से मोटर स्टार्ट करने में परेशानी होती है। इस दौरान पीएचडी के कार्यपालक दंडाधिकारी दिनेश प्रसाद सुरीन ने मुखिया मधुलता कुमारी से सोलर जलमीनार की प्राक्कलन राशि की जानकारी ली तथा मौके पर ही पंचायत सचिव सूर्यदेव सिंह से रेकड़ की मांग की। पंचायत सचिव रेकड़ नही दिखा पाये। इस मौके पर पीएचडी के जेई सतीश कुमार, जेई प्रेमचंद गुप्ता, कोर्डिनेटर मंजूर राही आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/350ZKdi

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages