Breaking

Wednesday, September 23, 2020

कत्लखाने ले जाते हुए 20 मवेशियों को पुलिस ने छुड़ाया, तीन गिरफ्तार

बीती रात माटोली में वाहन में बुरी तरह भरकर कत्लखाने ले जा रहे 20 मवेशियों को पखांजूर पुलिस ने छुड़ाया। वहीं कत्लखाना ले जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात पुलिस को वाहन से मवेशियों को कत्लखाना ले जाने की सूचना मिली। इस पर एसआई संदीप बंजारे व पुलिस जवानों ने ग्राम माटोली के पास चेकपास्ट लगाकर वाहनों की जांच की जा रही थी। रात करीब 12 बजे मार्ग से तेलंगाना नंबर की वाहन निकली, जिसे पुलिस ने रोका। जांच करने पर 20 मवेशियों को पैर बांधकर भरा पाया गया। परिवहन करने वाले लोगों द्वारा सभी मवेशियों के पैरों को बुरी तरह से ठूंसकर वाहनों में भरा गया था। पुलिस ने वाहन को जब्त करने के साथ ही मवेशियों का परिवहन कर रहे तेलंगाना निवासी शेख युनुस (32) पिता अबैस, संतोष मंडोकर (35) पिता बापूराव और पखांजूर पीवी 20 निवासी हरेन सरदार (50) पिता धल्लू को गिरफ्तार किया।

एजेंट के रूप में काम करता है आरोपी
आरोपियों ने बताया कि वे इन पशुओं को तेलंगाना के कत्लखाना ले जा रहे थे। हरेन सरकार स्थानीय एजेंट के रूप में काम करता है। वह स्थानीय स्तर पर पशुओं की खरीदारी करता है और रात को बाहर से आए एजेंटों के माध्यम से वाहनों में मवेशियों को सीमा पार कराता है। परलकोट क्षेत्र की सीमा महाराष्ट्र से लगी हुई है, एेसे में आसानी से स्थानीय मवेशियों को वाहनों में भर पर सीमा पार करा दिया जाता है। पकड़े गए पशुओं की स्थानीय बाजार में मूल्य 50 हजार रूपए आंका गया है। मवेशियों को पखांजूर स्थित कांजी हाउस भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने धारा 4,6,3, छत्तीसगढ़ पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police rescues 20 cattle carrying slaughterhouse, three arrested


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33XTpxf

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages