Breaking

Wednesday, September 23, 2020

धनबाद से खुलने वाली सात व सीआईसी की चार ट्रेनाें काे चलाने की तैयारी शुरू, रेल मंडल को पत्र भेजा, जल्द होगी घाेषणा

काेविड महामारी के कमजाेर पड़ने की संभावना काे देखते हुए रेलवे बंद पड़ी ट्रेनाें काे चरणवार पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है। इसके तहत धनबाद से खुलने और धनबाद हाेकर गुजरने के अलावे मंडल के सीआईसी सेक्शन की ट्रेनें चरणवार जल्द ही फिर से पटरी पर लाैटेंगी। पहले चरण में पांच, दूसरे चरण में पांच और तीसरे चरण में एक जोड़ी ट्रेन चलेगी। रेलवे बाेर्ड के निर्देश पर ईसीआर मुख्यालय ने धनबाद रेल मंडल काे पत्र भेजकर तैयार रखने काे कहा है।

मुख्यालय से मिले पत्र के बाद धनबाद रेल मंडल ने ट्रेनों की सूची मुख्यालय को भेजी दी है। जल्द ही इन ट्रेनों को चलाने के तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। रेलवे ने धनबाद रेल मंडल से 11 जोड़ी महत्वपूर्ण ट्रेनों को चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। इनमें धनबाद से खुलने वाली सात ट्रेनें हैं। चार जोड़ी ट्रेनें धनबाद रेल मंडल के सीआईसी सेक्शन की है। इन ट्रेनाें का परिचालन फिर से शुरू हाेने से दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पर्व में अपने गांव जाने आने वालाें काे बड़ी राहत मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35YqED7

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages