Breaking

Wednesday, September 23, 2020

बाजार बंद कराने गई पुलिस बैरंग लौटी, खुला रहा बाजार

कोरोना के संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले को लेकर जिला प्रशासन ने नगरीय क्षेत्र में 144 धारा लगाकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार व इस दिन लगने वाले सब्जी पसरों को बंद कराने का आदेश दिया है। लेकिन बुधवार को संबलपुर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में इसका कोई असर नहीं दिखा। नगर से सटे ग्राम संबलपुर भी कंटेनमेंट जोन में है और यहां साप्ताहिक बाजार बुधवार को लगता है।
ग्राम पंचायत द्वारा संबलपुर में बाजार लगने से मना किया गया तो यहां पहुंचे व्यापारी संबलपुर से 1 किमी दुर धनगुड्रा के एक मैदान में बाजार सजा लिए। बाजार में सब्जी के आलावा अन्य दुकानें भी लग गई थी। यहां बिना मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का खुला उल्लंघन करते लोग व व्यापारी खरीदी-बिक्री करते रहे। जानकारी मिलने पर भानुप्रतापपुर पुलिस बल भी पहुंची। लेकिन बाजार बंद कराए िबना लौट आई। संबलपुर ग्राम पंचायत सचिव बरन आंचला, कराठी सरपंच चेतन मरकाम ने बताया कि नागरिकों के साथ बाजार को बंद कराने के लिए गए थे, लेकिन कोई भी व्यापारी नहीं माने। इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई थी, पुलिस पहुंची पर पुलिस भी बाजार बंद नहीं करा पाई।

बाजार बंद कराया गया था
थाना प्रभारी शशिकला उइके ने बताया कि बाजार बंद कराने जवानों को भेजा गया था। बंद कराए थे, फिर बाजार लग गया होग। फिर बाजार बंद कराया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The police went to stop the market, stopped the market, the market remained open


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cs5kHu

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages