जुस्को श्रमिक यूनियन ने उप श्रमायुक्त राजेश प्रसाद को शिकायत की है कि प्रबंधन बोनस वार्ता के लिए नहीं बुला रहा है। श्रमिक यूनियन ने प्रबंधन को पत्र दे दिया है, इसके बावजूद कोई पहल नहीं हाे रही है। इस मामले में डीएलसी ने प्रबंधन को नोटिस भेजा है। वहीं, 25 सिंतबर को इस मामले में उपश्रमायुक्त कार्यालय में यूनियन व प्रबंधन की वार्ता बुलाई है। डीएलसी राजेश प्रसाद ने कहा कि यूनियन से लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई है।
उपश्रमायुक्त ने टाटा स्टील में हुए बोनस समझौते पर सोमवार को हस्ताक्षर कर दिया। बोनस समझौते पर सरकारी अनुमोदन प्राप्त डीएलसी के हस्ताक्षर के बाद ही मिलता है। टाटा मोटर्स के मेंटेनेंस विभाग के मजदूरों की समस्या पर सोमवार को उपश्रमायुक्त कार्यालय में वार्ता हुई। इसमें मजदूरों के प्रतिनिधि को कहा गया है कि सभी मजदूरों का दस्तावेज एक सप्ताह के अंदर प्रबंधन को सौप दें, ताकि सभी को काम मिल सके। वहीं, इस मामले में अगली बैठक 28 अक्टूबर को बुलाई गई है।
इधर, टाटा मोटर्स मुख्यालय से हरी झंडी के बाद शुरू होगी बोनस मामले में वार्ता
टाटा मोटर्स के बांबे मुख्यालय से हरी झंडी मिलने पर ही जमशेदपुर प्लांट में बोनस वार्ता शुरू हो सकेगी। मुख्यालय से बोनस मद में कितनी राशि मिल रही है, इसका बंटवारा कैसे होगा, इस पर निर्देश के बाद ही यहां बोनस देने की प्रक्रिया शुरू होगी। यूनियन की ओर से प्रबंधन को बोनस वार्ता के लिए पत्र दिया गया है, लेकिन प्रबंधन की ओर से अब तक कुछ नहीं हुआ है। पिछले साल कर्मचारियाें को 12.9 प्रतिशत बोनस मिला था। कर्मचारियों काे न्यूनतम 19 हजार और अधिकतम 49 हजार रुपए मिले थे। इसके साथ ही 306 अस्थायी ो का स्थायीकरण हुआ था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hSMTwD






No comments:
Post a Comment