Breaking

Monday, September 21, 2020

पीएससी मुख्य परीक्षा स्थगित करने की मांग उठाई गई

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण गांव-गांव तक लगातार फैल रहा है। इसी बीच छत्तीसगढ़ पीएससी की मुख्य परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिन शहरों दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर में परीक्षा आयोजित होनी है, वहां कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने स्थानीय प्रशासन ने लॉकडाउन के आदेश भी जारी कर दिए हैं। इस बीच परीक्षा को स्थगित करने की मांग स्थानीय युवाओं ने की है।
आवेदकों ने कहा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मुख्य परीक्षा 18 से 21 अक्टूबर तक ली जाने की घोषणा की गई है। अभ्यर्थियों को ऑफलाइन मोड पर 4 दिनों तक 7 पालियों में 3 घंटे तक उत्तर लिखना होता है। इसके चलते मास्क लगाकर नियमों का पालन करते हुए पेपर देना बहुत मुश्किल होगा। ग्रामीण अभ्यर्थी व महिला अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में शामिल होंगे। उनके सामने 5 रातों तक रुकने, खाने की व्यवस्था अपने आप में बड़ी समस्या है। इसके साथ ही बहुत से मुख्य परीक्षा के विद्यार्थी एवं उनके परिवार भी संक्रमित हो चुके हैं, अत: वो सब भी मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य नहीं है एवं परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी या उनके परिजन अगर पाॅजिटिव है या परीक्षा के कुछ दिन पहले तक पाॅजिटिव रहे तो उस परीक्षार्थी को तो एक्जाम में बैठने कैसे दिया जाएगा। इन्ही परेशानियों को ध्यान में रखकर राजस्थान एवं मध्यप्रदेश पीएससी द्वारा परीक्षाएं स्थगित की गई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iQ9ew8

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages