Breaking

Monday, September 21, 2020

काम से हटाए जाने के विरोध में सफाईकर्मियों ने जुस्को ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन, संघ ने हड़ताल की दी चेतावनी

शहर में नागरिक सुविधा मुहैया कराने वाली जुस्को कंपनी के सामने सोमवार को सफाईकर्मियों ने प्रदर्शन करने के साथ कार्यालय का घेराव किया। सफाईकर्मियों का कहना था कि कंपनी ने शहर की साफ-सफाई के लिए हजारों लाेगाें काे रोजगार दिया, लेकिन अब कोरोना संकट में सैकड़ों सफाईकर्मियों को हटाया जा रहा है। इसलिए वे आंदोलन को बाध्य हो गए हैं। प्रदर्शन कर रहे सफाईकर्मियों ने बताया कि उन्हें एक महीने में सिर्फ 6-8 दिन ही काम पर बुलाया जा रहा है।

  • सफाईकर्मी संघ का आरोप- सफाईकर्मी संघ के अध्यक्ष सुरेश मुखी ने कहा अगर जल्द ही सबको काम पर वापस नहीं बुलाया गया तो सभी सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।
  • जुस्को का जवाब- जुस्को प्रबंधन द्वारा कहा गया कि किसी को काम से नहीं हटाया गया है। कुछ लोगों को मात्र 10 दिन ही काम पर बुलाया जा रहा है। स्थिति सामान्य हो जाएगी तो सभी को बुलाएंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Safai workers protest in front of Jusco office to protest against being removed from work, union warns of strike


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RMv9bx

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages