Breaking

Tuesday, September 29, 2020

28 दिन में 125680 जांच, 5.44% पाॅजिटिविटी रेट से मिले 6843 मरीज, अगस्त के मुकाबले स्थिति में सुधार के संकेत

एक सितंबर से 28 सितंबर तक मात्र 28 दिनों में रिकाॅर्ड 125680 सैंपल की जांच हुई है। हर दिन औसतन 4488.57 सैंपल की जांच हुई है। 6843 मरीज यानी हर दिन 244.39 मरीज मिले हैं। सितंबर महीने में 100 सैंपल की जांच में 5.44 मरीज मिले हैं। जबकि 31 अगस्त तक जिले में कुल 70626 सैंपल की जांच हुई और 6655 मरीज मिले। यानी हर एक सौ सैंपल की जांच में 9.42 मरीज मिल रहे थे। डेथ रेट भी 3.05 था जो झारखंड ही नहीं बल्कि देश के अन्य संक्रमित बड़े शहर चेन्नई से भी अधिक था। लेकिन सितंबर में हर मोर्चे पर रिकाॅर्ड बना है।

28 सितंबर तक प्राप्त डाटा के अनुसार जिले में अभी कुल 196306 सैंपल की जांच हो चुकी है। कुल मरीजों की संख्या 13498 है। वहीं जिले की रिकवरी रेट 84.6 व डेथ रेट 2.3 प्रतिशत है। जो अगस्त के मुकाबले स्थिति में सुधार की ओर संकेत कर रहा है। टेस्टिंग की शुरुआत 14 मार्च जिले में टेस्टिंग की शुरुआत 14 मार्च को हुई थी। शुरुआत के 46 दिनों तक यानी 30 अप्रैल तक जिले के लैब में कुल 2422 सैंपल की जांच हुई थी और एक भी पॉजिटिव केस नहीं था। मई में प्रति 121 सैंपल पर एक कोरोना मरीज मिल रहा था। जबकि जून में यह आंकड़ा 3 के करीब था।

जिले में वृद्धि की दर अभी राष्ट्रीय औसत से 1.88 फीसदी अधिक
जिले में अब तक कोरोना संदिग्ध 196306 लोगों के सैंपल की जांच हुई है, जिसमें 13498 मरीज मिले हैं। यानी सात दिन ग्रोथ रेट की बात करें तो अभी पूर्वी सिंहभूम जिले की स्थिति राष्ट्रीय वृद्धि दर से करीब 1.88 तथा झारखंड से 1.73 प्रतिशत अधिक है। जबकि 31 अगस्त को जिले का वृद्धि दर से मात्र, 0.19 प्रतिशत ही अधिक था। 31 अगस्त तक जिले में 100 सैंपल की जांच में 8.54 मरीज मिले हैं। वहीं आईसीएमआर के अनुसार 31 अगस्त की सुबह 8 बजे तक देश में 39477848 सैंपल की जांच हुई है।

जमशेदपुर- 201 नए मरीज, एक डॉक्टर सहित 04 लोगों की मौत

जिले में मंगलवार को 209 नए मरीज मिले। कुल संख्या 13707 पहुंच गई है। वहीं चार मरीजों की मौत भी हुई है। दूसरी ओर 93 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गए। इस तरह से जिले में अब तक कुल 11257 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक्टिव केस की संख्या 2132 है। जिन चार मरीजों की मौत हुई हैं, इसमें तीन पूर्वी सिंहभूम जिला व एक सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया निवासी शामिल हैं। गम्हरिया निवासी पेशे से डाॅक्टर हैं। उनका इलाज टीएमएच में चल रहा था। मंगलवार को 2558 संदिग्ध मरीजों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
125680 tests in 28 days, 6843 patients with 5.44% positivity rate, signs of improvement in the situation compared to August


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jiU9DA

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages