Breaking

Tuesday, September 29, 2020

जपं सदस्य व उपसरपंच पर चिटफंड में किसानों के 25 लाख डुबाने का आरोप

नरहरपुर के ग्राम पंचायत चोरिया उपसरपंच व इलाके के जनपद सदस्य के खिलाफ किसान व ग्रामीणों ने चिटफंड कंपनी में लाखों रूपए डुबाने का आरोप लगाया है। इसे लेकर नरहरपुर जनपद पंचायत सीईओ के नाम से ग्रामीणों ने शिकायत की गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस मामले में स्वयं गांव की सरपंच व अन्य पंच भी उपसरपंच के खिलाफ होकर ग्रामीणों का साथ दे रहे हैं। सरपंच ने अपने पत्र में इनकी शिकायत की है।
शिकायत करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि जनपद सदस्य किशोर भास्कर व उपसरपंच कमलेश पटेल ने चिटफंड कंपनी सनशाइन के एजेंट बन किसानों व ग्रामीणों को रकम दोगु ना करने का लालच देकर कंपनी में पैसा जमा कराने लगे। स्वयं कमीशन लेने लगे। अलग अलग किसानों से 10 हजार से एक लाख तक की राशि कंपनी में जमा कराई गई है। चिटफंड कंपनी में जनपद सदस्य ने 15 लाख तथा उपसरपंच ने 10 लाख रूपए ग्रामीणों का पैसा जमा कराया है। समय पूरा होने पर जब इन दोनों से रकम मांगी गई तो टाल मटोल करने लगे। मामले की शिकायत ग्राम पंचायत में भी की गई। अब इसकी शिकायत जनपद कार्यालय में कर रहे हैं। ग्रामीणों ने दोनों के खिलाफ पंचायत अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की। मांग करने वालों में सरपंच सबिरा कोर्राम, पंच सियाराम, राजकुमार शोरी, कांगल राम, राधिका, मनेश्वरी, कमला, गजेंद्र कोर्राम,आदि है।जनपद सदस्य किशोर भास्कर व उपसरपंच कमलेश पटेल ने कहा कि पूर्व में चिटफंड में जो रकम जमा कराई गई है उसे वापस दिलाने कोशिश जारी है। प्रशासन ने जितने दस्तावेज मांगे उन्हें जमा कराया गया है। ग्राहकों को भी रकम से सबंधित दस्तावेज व बांड पेपर दिया गया है। कंपनी बंद हो जाएगी इसका हमें भी नहीं पता था। स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jap members and Upasarpanch accused of drowning 25 lakh farmers in chit fund


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cIKjbF

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages