Breaking

Tuesday, September 29, 2020

पुनर्वास याेजना के तहत 36 भूमिहीनाें काे मिला 3-3 डिसमिल जमीन का पट्टा

शहर के वन विभाग के सामुदायिक भवन में मंगलवार को श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित निबंधित मजदूरों के बीच वस्त्र वितरण व मुसहर परिवार के बीच भूमि पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गढ़वा के विधायक सह प्रदेश के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मंत्री ने श्रम नियोजन प्रशिक्षण विभाग गढ़वा द्वारा निबंधित निर्माण महिला एवं पुरुष श्रमिकों को पैंट- शर्ट व साड़ी का वितरण किया। इस क्रम में मंत्री द्वारा कुल 103 महिलाओं वह 87 पुरुषों के बीच पैंट शर्ट तथा साड़ी का वितरण किया गया। मौके पर मंत्री ने कहा कि गढ़वा जिले में 16000 श्रमिकों के निबंधन का लक्ष्य है परन्तु अब तक मात्र 5000 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने जिले के श्रमिकों को श्रम विभाग के तहत निबंधन कराने को कहा। ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को शिविर लगाकर लोगो को जागरूक करने तथा अधिक से अधिक निबंधन करने का निर्देश दिया। इस दौरान मंत्री श्री ठाकुर द्वारा गढ़वा जिले के 36 भूमिहीन और निर्धन परिवारों के बीच पुनर्वास योजना के तहत भूमि का पट्टा दिया गया। जिसमें कुल रकबा 1 एकड़ 12 डिसमिल है। भूमि पट्टा देने के क्रम में 32 परिवारों को 3-3 डिसमिल भूमि पट्टा दिया गया है जिसमें कल्याणपुर के 8 परिवार, लगमा के 16 परिवार तथा जरगढ़ के 8 परिवार शामिल है। वहीं खजुरी के 4 परिवारों को 4-4 डिसमिल भूमि दी गई। कार्यक्रम में उपायुक्त राजेश कुमार पाठक, पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस खोटरे सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के अलावा विधायक प्रतिनिधि (स्वास्थ्य विभाग) कंचन कुमार साहू आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Under Rehabilitation scheme, 36 landless people got 3 - 3 land lease


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HLuEwR

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages