Breaking

Tuesday, September 29, 2020

मनेंद्रगढ़ में 6 नए संक्रमित मिले कोरोना को हराकर 19 डिस्चार्ज

मंगलवार को मनेंद्रगढ़ ब्लाॅक में कोरोना संक्रमिताें की संख्या में तेजी से कमी हुई। जहां रोज 10 से अधिक केस मिल रहे थे। वहीं घटकर 6 लोग संक्रमित मिले।
बता दें कि 25 सितंबर को 4 नए केस मिले थे तब लोगों ने राहत की सांस ली थी। जबकि इसके बाद लॉकडाउन में 26 को 14, 27 को 10 और 28 को 15 केस मिले थे। मंगलवार को सीएचसी मनेंद्रगढ़ में रैपिड एंटीजन किट से 53 व आरटीपीसीआर से 18 समेत 71 लोगों की जांच की गई। इसमें 6 संक्रमित पाए गए। संक्रमितों में मनेंद्रगढ़ वार्ड 2 निवासी 50 वर्षीय पुरुष, वार्ड 18 निवासी 42 वर्षीय पुरुष और नागपुर वार्ड 13 में निवासी एक ही परिवार के 4 सदस्यों में 45 वर्षीय पुरुष, 42 वर्षीय महिला, 15 वर्षीय बालक व 21 वर्षीय युवती पॉजिटिव हैं। सभी को होम आइसोलेशन में रखकर निगरानी की जा रही है। क्षेत्र में कोरोना को लेकर मंगलवार को अच्छी खबर यह भी रही कि होम आइसोलेशन में चल रहे 168 मरीजों में से 19 मरीज कोरोना को हराकर डिस्चार्ज हुए। अब ब्लाॅक में 151 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। वहीं महिला को रेफर किया गया। 28 को ग्राम पंचायत बौरीडांड़ वार्ड 1 निवासी 27 वर्षीय युवती पॉजिटिव मिलने पर आइसोलेशन किया गया था। मंगलवार को युवती की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर कोविड हॉस्पिटल बैकुंठपुर रेफर किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34e2bHi

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages