Breaking

Monday, September 7, 2020

विराेध-प्रदर्शन के मामले में 405 लोगों पर एफआईआर...47 नामजद, सात हिरासत में

पेलावल ओपी क्षेत्र के रोमी की रहने वाली केवी महिला कॉलेज की छात्रा यासमिन का शव पलामू से बरामद होने के मामले में एसपी ने पत्रकारों को जानकारी दी। कहा कि रविवार की शाम में विरोध जताने के लिए सड़क पर उतरने वाले लोगों को समय रहते वापस कर लिया गया अन्यथा शहर की सामाजिक सौहार्द को आघात करने की योजना थी। एसपी कार्तिक एस ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि वीडियो फोटो को एडिट कर वायरल करते हुए लोगों तक अधूरी जानकारी मुहैया कराकर सोशल मीडिया के माध्यम से गुमराह करने की कोशिश की गई। और असामाजिक तत्वों के द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश हुई।

इस मामले में कुछ लोग पर्दे के सामने से और कुछ लोग पर्दे के पीछे से घटनाक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे थे। ऐसा करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी ताकि शहर के माहौल को बिगाड़ने की मंशा रखने वाले इस तरह के गुनाह को दोहराने के बारे में सोच भी ना सकें। अब तक 407 लोगों पर एफआईआर करने की कार्रवाई हुई है। इनमें 47 नामजद बनाए गए हैं वही 7 लोगों को चिह्नित करते हुए हिरासत में लिया गया है। उनसे पूरी जानकारी के बाबत पूछताछ की जा रही है। स्थिति नियंत्रण में है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
FIR against 405 people in connection with criminal cases ... 47 named, seven in custody


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35grFWU

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages