Breaking

Monday, September 7, 2020

पखांजूर थाने के सामने युवा कांग्रेस का आज से धरना

युवक कांग्रेस द्वारा बांदे थाना प्रभारी को हटाने, मारपीट करने वाले वनकर्मियों पर कार्रवाई करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर 8 सितंबर से थाने के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। युकां ब्लॉक अध्यक्ष सूरज विश्वास ने कहा कुछ मांगों को लेकर युकां द्वारा 3 सितंबर को रैली निकालकर बांदे थाना के सामने प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान ज्ञापन सौंपकर अल्टीमेटम दिया गया था। इसके बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर 8 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पखांजूर थाने के सामने किया जाएगा।
युकां की मांगों में बांदे थाना प्रभारी कुलदीप राय एवं हवलदार रामकृष्ण यादव काे तत्काल हटाने, बांदे वन विभाग अंतर्गत वन परिक्षेत्र पूर्व एवं पश्चिम में हुए कार्यों की जांच करने, मारपीट करने वाले वनकर्मियों पर कार्रवाई करने, ग्राम पंचायत सचिवों के स्थानांतरण में सौदेबाजी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने, मत्स्य विभाग के नीलक्रांति योजनांतर्गत पखांजूर क्षेत्र में तालाब निर्माण की अनुदान राशि में हुई बंदरबांट में शामिल अधिकारी, उप अभियंता एवं दलालों पर त्वरित कार्रवाई करने सहित पखांजूर में नवनिर्मित निजी हॉस्पिटल के निर्माण के समय हॉस्पिटल एवं संलग्न कॉलोनी के शासकीय जमीन से मिहिर राय को न बेदखल कर आठ गरीब परिवारों को 2 वर्ष पहले आशियाना तोड़ कर बेदखल किया गया है, जिसकी जांच करने की मांग की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Zg8yIA

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages