Breaking

Tuesday, September 29, 2020

कोरोना काल में अब तक 6 डॉक्टरों ने दम तोड़ा, बुखार और निमोनिया से पीड़ित डाॅ. केएन सिन्हा की टीएमएच में मौत

शहर के 70 वर्षीय डाॅ. केएन सिन्हा की मंगलवार को इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गई। केएन सिन्हा को लगभग एक सप्ताह से बुखार था। वे दवा खा रहे थे लेकिन तबीयत ज्यादा खराब हुई तो 25 सिंतबर को उन्हें टीएमएच में भर्ती किया गया। जांच के दौरान पता चला कि उनको निमोनिया हो गया है।

इससे पूर्व डाॅ. वीरेंद्र सेठ, डाॅ. जेपी लाल, डाॅ. एमएम अग्रवाल, डाॅ. बीपी चौधरी, डाॅ. एचके गार्डियन की मौत हो चुकी है। डाॅ. केएन सिन्हा न सिर्फ डाॅक्टर के लिए बल्कि समाज के लिए मिसाल थे। उनके पास पूरे कोल्हान से मरीज दिखाने के लिए आते थे। उनकी फीस मात्र 50 रुपए थी। वह गम्हरिया स्थित वेनगार्ड नर्सिंग होम में सेवा देते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
During the Corona period, 6 doctors have succumbed to the pain, suffering from fever and pneumonia. KN Sinha dies in TMH


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ScS5AS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages