Breaking

Wednesday, September 30, 2020

लॉकडाउन के 9 दिन में मिले 582 संक्रमित, 54 नए मरीज

जिला प्रशासन की ओर से लागू लॉकडाउन के 9वें दिन व अनलॉक के पहले बुधवार शाम तक कोरोना के 54 पॉजिटिव मरीज मिले। एआरटी किट व ट्रू नॉट मशीन में सैंपल जांच के बाद 54 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने की है। इस तरह जिले में 14 मई से अब तक 2 हजार 346 संक्रमित मिल चुके है। वहीं 22 सितंबर से लागू लॉकडाउन के दौरान 582 संक्रमित मिले। हालांकि लॉकडाउन में एक भी दिन 100 से ज्यादा मरीज नहीं मिले है। लॉकडाउन लागू होने के पहले 21 सितंबर तक 1764 मरीज मिल चुके थे। केस कम मिलने से स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के अफसरों ने राहत की सांस ली है। आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। ऐसा अफसर कह रहे है। लॉकडाउन के अंतिम दो दिन में 108 मरीज मिले। लॉकडाउन के कारण मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jkVf1r

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages