Breaking

Sunday, September 27, 2020

सबसे उम्रदराज 83 साल के मरीज ने कोरोना को हराया, 5 सितंबर काे कैथलैब काेविड अस्पताल में भर्ती कराया गया

एसएनएमएमसीएच के कोविड अस्पताल से रविवार को एक सुखद तस्वीर सामने आई। धनबाद में इलाजरत अब तक के सबसे उम्रदराज 83 साल के राधाकांत चौधरी ने अपने हौसले से कोरोना को हरा दिया। काेराेना की चपेट में आने के बाद हालत खराब हाेने पर उन्हें 5 सितंबर काे कैथलैब काेविड अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मरीज का इलाज कर रहे डाॅ. यूके ओझा ने बताया कि उन्हें निमाेनिया भी था, इस कारण मरीज की स्थिति ठीक नहीं थी। जांच के क्रम में ब्लड में लगातार ऑक्सीजन की कमी हाे रही थी। उनका इलाज शुरू किया गया और धीरे-धीरे ऑक्सीजन लेबल बढ़ना शुरू हुआ। 11 दिन बाद 17 सितंबर काे रीपिट टेस्ट में मरीज की जांच रिपाेर्ट निगेटिव आई। उन्हें फिलहाल अस्पताल के सामान्य वार्ड में रखा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The oldest 83-year-old patient beat Corona, admitted to the Cathalab Cavid Hospital on 5 September


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ifwi6s

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages