Breaking

Sunday, September 27, 2020

होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए 10 और डॉक्टर नियुक्त

होम आइसोलेशन के मरीजों की स्वास्थ्य जांच के लिए 10 डॉक्टरों की नियुक्ति और की गई है। ये डॉक्टर टेली परामर्श या वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए परामर्श देंगे। इससे पहले 11 चिकित्सकों को नियुक्त किया गया है।
छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी निर्देशों के तहत कलेक्टर रजत बंसल द्वारा इन चिकित्सकों को स्वास्थ्य जांच व केयर टेकर के रूप में अधिकृत किया गया है। इनमें मेडिसिन विशेषज्ञ डाॅ. श्रेयांश वर्धन जैन मोबाइल नम्बर 9711304756, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आरकेएस राज मोबाइल नंबर 9685305022, डॉ. तेजस देशमुख मोबाइल नंबर 8309031432, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुषमा रखोंडे मोबाइल नंबर 7020441364, चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मनोज चंद्राकर मोबाइल नंबर 7000312277, डॉ. राघवेंद्र चौबे मोबाइल नंबर 9406221545, डॉ. मिथिलेश देवांगन मोबाइल नंबर 7999644780, डॉ. अंकित कुमार मोबाइल नंबर 8551922011, डॉ. धनंजय ठाकुर मोबाइल नंबर 9179994476 व डॉ. दिलीप कश्यप से मोबाइल नंबर 9669980773 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

10 दिन के लिए मरीज को देने होंगे ढाई हजार रुपए
आईएमए जगदलपुर के प्रतिनिधियों से चर्चा के अनुसार टेली परामर्श व वीडियो काॅल के लिए रोज 250 रुपए की दर से 10 दिन के लिए 2500 शुल्क निर्धारित किया गया है। इस राशि का भुगतान स्वयं मरीज द्वारा किया जाएगा। सीएमएचओ ने बताया कोरोना से संक्रमित होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों का टेली परामर्श व वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए परामर्श एवं इलाज के इच्छुक एमबीबीएस निजी चिकित्सक एवं विशेषज्ञ चिकित्सक अनुमति के लिए आईडीपीएस प्रभारी डॉ. वी ठाकुर से संपर्क कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/343BkOb

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages