
महापौर व विधायक देवेंद्र यादव और एमआईसी मेंबर लक्ष्मीपति राजू ने रविवार को सेक्टर-7 के सड़क-37 में 87 लाख की लागत से प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक यादव ने कहा कि लोगों का स्नेह ही हमारी शक्ति है। लोगों के विश्वास के अनुरूप कार्य ही, हम सभी का विकास है।
सीमेंटीकरण एवं पेवर ब्लॉक लगाने से आवागमन में सहूलियत के साथ ही बारिश के दिनों में कीचड़ से निजात मिलेगी। लोगों की मांग के अनुसार वार्डों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। वहीं एमआईसी सदस्य राजू ने अधिकारियों को निर्माण के दौरान ढलान और गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के साथ ही समय पर कार्य पूर्ण करने कहा।
टाउनशिप के सेक्टर-7 में होंगे ये सभी कार्य
- सड़क 37 से 40 तक 10 लाख रुपए की लागत से पेवर ब्लॉक लगाया जाएगा।
- सड़क 37C से 40 एचएससीएल कालोनी तक 10 लाख से पेवर ब्लॉक।
- सड़क 26 से सड़क 35 तक 18 लाख 80 हजार रुपए की लागत पेवर ब्लॉक।
- सड़क 40 में 19 लाख 50 हजार से रोड सीमेंटीकरण।
- सड़क 37 में 19 लाख 50 हजार रुपये की लागत से रोड का सीमेंटीकरण किया जाएगा।
- महाराणा प्रताप भवन सेक्टर 7 परिसर में 7 लाख की लागत से पेवर ब्लॉक लगाया जाएगा।
- जैसा कि वार्ड पार्षद व एमआईसी मेंबर लक्ष्मीपति राजू ने बताया)
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bK0QeZ
No comments:
Post a Comment