
जिले में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दो दिनों में यह आंकड़ा 100 के आसपास पहुंच गया है। शनिवार को 86 नए मामले सामने आए, वहीं रविवार को 11 लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें एएसपी सहित कोतवाली के 2 आरक्षक और आरटीओ एजेंट भी शामिल है। दूसरी ओर कंटेनमेंट जोन बनाने, मरीजों को भर्ती करने जैसे मामलों को लेकर लोग भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस लाइन की महिलाएं जहां इस बात को लेकर नाराज रहीं, तो वहीं खाडापारा में संक्रमितों ने अस्पताल आने से मना कर दिया। इसके बाद वहां पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। शनिवार को जिले के भैयाथान, माइंस भटगांव, जरही व प्रतापपुर में करीब 86 मरीज सामने आए, जिन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया रविवार को चलती रही। भैयाथान के खाड़ापारा से करीब 21 लोग संक्रमित मिले हैं। यहां एक सप्ताह में संख्या 38 पहुंच गई है। पहले यहां के 17 लोगों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। रविवार को जिले 11 नए मरीज सामने आए हैं। इसमें एएसपी, दो आरक्षक और आरटीओ एजेंट शामिल है। आज नगर से 6, रामानुजनगर से 3 भैयाथान से 2 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
पुलिस लाइन की महिलाओं ने जताई अपनी नाराजगी
वहीं कंटेनमेंट जोन बनाने का मामला हो या मरीजों को भर्ती करने का। दोनों को लेकर भेदभाव के आरोप लग रहे हैं। थाने में पिछले दिनों एक एएसआई संक्रमित मिले थे। तब थाने में कोई एहतियात नहीं बरती गई। रोज की तरह थाने में आम लोग आते-जाते रहे। इसी तरह कई अन्य मोहल्लों में कोई रसूखदार व्यक्ति होने पर कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया गया। कहीं-कहीं पर 14 दिन बाद भी राहत नहीं दी जा रही है। यही नहीं पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन के सामुदायिक भवन में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। आज जब 3 लोगों को ले जाया गया तो पुलिस लाइन की महिलाएं नाराजगी व्यक्त करने लगीं।
अस्पताल जाने में आनाकानी
दूसरी ओर भैयाथान ब्लॉक के खाडापार में 21 लोगों को जब अस्पताल लाने एम्बुलेंस पहुंची, तो ग्रामीणों ने जाने से मना कर दिया। वह अस्पताल के खाने के इंतजाम को लेकर सवाल खड़े करने लगे और कहा कि रोज उन्हें सूरजपुर खाना लेकर जाना पड़ता है। साथ ही वह घर में ही इलाज की बात करते रहे। ग्रामीणों की नाराजगी देखकर गांव में पुलिस व प्रशासनिक अमले को बुलाया गया है। इस पर एसडीएम, टीआई ग्रामीणों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bCRGAL
No comments:
Post a Comment