Breaking

Monday, September 7, 2020

ओवरटेक करने के दाैरान ट्रक के नीचे अाई बाइक, एक की माैत

चौपारण प्रखंड के जीटी रोड महुदी में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक संख्या जेएच 02 ए टी 2770 पर सवार होकर बरही से चतरा जाने के क्रम में एक ऑटो से पास लेने के क्रम में बाइक चला रहे महेंद्र साव एवं उसके साथ बैठा रमन साव ट्रक के नीचे आ गए। इस घटना में महेंद्र साव ग्राम बकसपुरा जिला चतरा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

वहीं इस घटना में रमन साव ग्राम कांदे पोस्ट कैंडीनगर जिला चतरा को गंभीर चोटें आई हैं। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक अस्पताल चौपारण लाया गया। घायल का इलाज कर रहे डॉ पंकज मेहता ने बताया कि घायल रमन साव के सिर पर गंभीर चोटें आई है। जिन्हें प्राथमिक इलाज किया गया है। चिकित्सक मेहता ने बताया कि घायल व्यक्ति की स्थिति खतरे से बाहर है। घायल रमन सिंह ने बताया कि मृतक महेंद्र साव दामाद था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Zca0M0

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages