Breaking

Monday, September 14, 2020

अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर भागा कैदी चार महीने बाद गिरफ्तार

मेडिकल काॅलेज अस्पताल से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागा आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी को पुलिस ने करीब 4 महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है। सूरजपुर जिले के झिलमिली थाना अंतर्गत ग्राम करौटी निवासी 40 वर्षीय दिलभरन उर्फ जोधा को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अस्पताल से भागने के बाद वह पुलिस से बचने जंगलों में छिपकर इधर-उधर रहता था। मजदूरी और भीख मांगकर किसी तरह अपना जीवन बिता रहा था। 4 महीने होने के बाद यह सोचा कि अब पुलिस उसे तलाश करने घर नहीं पहुंचेगी। यह सोचकर वह रविवार को अपने घर करौटी लौट आया। मुखबिर से इसकी सूचना मिलने पर सूरजपुर पुलिस की मदद से अंबिकापुर की पुलिस ने कैदी को उसके घर से धर-दबोचा। पुलिस ने जोधा को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे वापस जेल भेज दिया गया है। एडिशन एसपी ओम चंदेल ने बताया कि जोधा दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। वह पहले भी किसी मामले में सजा काट चुका था। पूरा जीवन जेल में बीतने से वह 3 जून को अस्पताल से भागा।

अस्पताल से भागकर तालाब के पास बदल दिए कपड़े
जोधा 3 जून को सुबह मेडिकल काॅलेज अस्पताल के मेडिकल वार्ड से भागा था। वह अस्पताल के पीछे की बाउंड्रीवॉल भाथूपारा तालाब की ओर निकल गया। वह जेल का कपड़ा पहने हुए था, इससे उसे पकड़े जाने का डर था। इसलिए उसने तालाब के पास जेल का कपड़ा खोल दिया। इसके बाद जंगल में छिपकर रहने लगा। वह मजदूरी या मांगकर खाना खाता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RqCHR1

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages