कोरोनाकाल के बीच भी दंतेवाड़ा में कोविड के साथ अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की रफ्तार नहीं थमीं और जब नीति आयोग ने जुलाई महीने की देश के आकांक्षी ज़िलों की डेल्टा रैंकिंग तैयार की तो स्वास्थ्य व पोषण के क्षेत्र में दंतेवाड़ा सीधे देश में पहले नंबर पर पहुंच गया। जबकि जून में 49वें नंबर पर था। इस बार ओवरऑल रैंकिंग 9वें नंबर पर है।
ये सब तब हुआ जब नक्सलगढ़ जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को कोरोना के बीच भी मजबूत करने नवाचार हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई दी है। कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि पूरी टीम की मेहनत का परिणाम है। दंतेवाड़ा में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि सहित सभी क्षेत्रों में आगे भी बेहतर काम करेंगे। सीएमएचओ डॉ. एसपीएस शांडिल्य ने कहा कि डेल्टा रैंकिंग में हम पहले नंबर पर हैं, आगे भी बेहतर करेंगे।
हेल्थ कॉल सेंटर से मिली ग्रामीणों को राहत
संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ का पहला हेल्थ कॉल सेंटर दंतेवाड़ा में खोला गया। स्थानीय बोली हल्बी, गोंडी में प्रसव से पूर्व गर्भवती महिलाओं को जानकारी दी जाने लगी और उन्हें प्रसव के 5 दिन पहले ही अस्पताल लाकर भर्ती कराया जा रहा है। इस व्यवस्था से अब तक दंतेवाड़ा की कई महिलाओं का सुरक्षित संस्थागत प्रसव हुआ है।
सुगम स्वास्थ्य: वाहन मालिकों से ली मदद
बिना समय गंवाए मरीज को अस्पताल पहुंचाने सुगम स्वास्थ्य दंतेवाड़ा योजना की शुरुआत हुई। गांवों में ही उपलब्ध वाहन मालिकों से बातचीत कर पंजीयन कराया। 70 से ज्यादा वाहन मालिकों ने पंजीयन किया। अब एंबुलेंस नहीं मिलने पर गांव की ही गाड़ियों से मरीज समय पर अस्पताल लाए जा रहे, बाकायदा उन्हें भाड़ा भी प्रशासन ही दे रहा।
मलेरिया जांच की रफ्तार भी नहीं थमी
जिले में स्वास्थ्य विभाग के अमले ने कोरोनाकाल के बीच मलेरियामुक्त बस्तर अभियान में भी बड़ी भूमिका निभाई। दूसरे चरण में भारी बारिश के बीच उफनते नदी नालों, जंगल, दुर्गम रास्तों को पार कर गांवों में पहुंची व मलेरिया की जांच कर दवाई दी। इस काम को समय से पहले पूरा करने पर भी दंतेवाड़ा जिल संभाग में पहले नंबर पर रहा था। इसलिए भी इस बार रैंकिंग में सुधार आया।
जून के मुकाबले जुलाई में स्वास्थ्य सूचकांक में बढ़त
- संस्थागत प्रसव
- गर्भवती महिलाओं का पंजीयन
- पूर्ण टीकाकरण
- टीबी मरीजों का पूर्ण ईलाज
- एनीमिक महिलाओं का ईलाज
- पूरक पोषण कार्यक्रम
पिछले साल अक्टूबर में कृषि में थी पहली रैंक
पिछले साल अक्टूबर महीने की डेल्टा रैंकिंग में दंतेवाड़ा जिला कृषि क्षेत्र में पहले नंबर पर रहा था। अब स्वास्थ्य व पोषण में पहला आना जिले की दूसरी उपलब्धि है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YYeSUS
No comments:
Post a Comment