कोरोना के बढ़ते खतरे के कारण प्राय: गांवों में पंचायत ने साप्ताहिक बाजार बंद करा दिया है। गांव के सब्जी विक्रेता गांव से बाहर अब सड़क किनारे सब्जी पसरा लगा रहे हंै। सब्जी पसरा लगाने वालों का कहना है मजबूरी की वजह से सड़क किनारे सब्जी पसरा लगाना पड़ रहा है। जिले की हर सड़क पर नेशनल हाईवे किनारे चारामा से कांकेर होकर केशकाल तक तथा माकड़ी से भानुप्रतापपुर तक जगह जगह पसरा लगा सब्जी बेचते लोग नजर आते हैं।
कोरोना संक्रमण के कारण ग्राम पीढ़ापाल में साप्ताहिक बाजारा चार सप्ताह से लगना बंद हो गया है। ग्राम बारदेवरी, माकड़ी, गोविंदपुर, भीरावाही, सिदेसर, नाथिया नवागांव आदि गांवों में भी साप्ताहिक बाजार लगना बंद हो गया है। रोजाना गांवों में जाकर सब्जी का व्यवसाय करने वाले सब्जी विक्रेताओं की परेशानी बढ़ गई है क्योंकि सब्जी नहीं बेची गई तो वह खराब हो जाएगी और भारी नुकसान होगा। ग्राम नंदनमारा में सब्जी पसरा सड़क किनारे पेट्रोल पंप के सामने लग रहा है।
यहां पर लोग वाहन रोककर सब्जी खरीदते हैं। ग्राम पटौद में भी सब्जी बाजार कोरोना संक्रमण के कारण बंद है। नंदनमारा नेशनल हाइवे किनारे सब्जी पसरा लगा रही गोकुल सोनकर ने कहा सब्जी पसरा सड़क किनारे लगाना मजबूरी है क्योंकि गांव-गांव में सब्जी बाजार बंद हो चुका है। गांवों के सब्जी बाजार में उन्हें घुसने नहीं दे रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bRaxrK
No comments:
Post a Comment