Breaking

Wednesday, September 30, 2020

रेलवे ई-टिकट की कालाबाजारी करने के मामले में एक धराया, लैपटॉप, प्रिंटर जब्त

आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को गिरिडीह जिला के हिरोडीह पुलिस के सहयोग से टेपोडीह गांव में छापेमारी अभियान कर रेलवे ई-टिकट की कालाबाजारी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राजेंद्र कुमार बताया गया है। आरोपी द्वारा संचालित किए जा रहे श्रीकृष्ण टेलीकॉम व बुक स्टॉल की दुकान से एक अग्रिम यात्रा का ई-टिकट व 7 पीस ई-टिकट बरामद किया है। वहीं पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल व प्रिंटर भी जब्त किया है। इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी जवाहर लाल ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि कालाबाजारी कर ई-टिकट का व्यापार किया जा रहा है। जिसको लेकर छापेमारी की गई। प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसके द्वारा ई-मेल आईडी से कभी कभी रेलवे का ई-टिकट काटता हूं।

जिसकी निशानदेही पर उन्होंने पेण्ड्रासोत चौक स्थित उसके दुकान गए और उसके लैपटॉप चेक करने पर पर्सनल यूजर आईडी पर काटे गए कुल 8 ई-टिकट बरामद की, जिसमें एक अग्रिम यात्रा के लिए 1 व 7 पीस पास्ट ई-टिकट बरामद किया। उन्होंने बताया कि बरामद टिकट के संबंध में आरोपी से पूछने पर बताया गया कि सभी टिकट जरूरतमंद यात्रियों के लिए उनके द्वारा काटा गया था। जिसके बदले में प्रत्येक यात्रियों से कमीशन के रूप में 400 से 500 रुपए लिया था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने स्वीकार किया है कि सॉफ्टवेयर 20 से 25 दिन पहले यूट्यूब का वीडियो देखकर डाउनलोड किया गया था। पुलिस के अनुसार ऐसे काम करनेवालों पर पुलिस की कड़ी नजर है और इस तरह के काम करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SfN8Hv

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages