Breaking

Thursday, September 3, 2020

छह वर्दीधारी हथियार बंद अपराधियों ने युवक को घर से अपहरण कर गोली मार कर दी हत्या

घाघरा थाना क्षेत्र के सरांगो मोहनपुर गांव से बुधवार को देर रात करीब 10 बजे छह वर्दीधारी अज्ञात अपराधियों ने 22 वर्षीय देवेंद्र सिंह का अपहरण किया फिर उसके बाद उसे कुछ दूर लेजाकर पोड़ा कुसुम मोड़ के पास सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। इधर दूसरे दिन शव मिलने की सूचना के बाद एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्‍पताल गुमला भेज दिया। पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है। घटना के संबंध में मृतक के पिता सत्यनारायण सिंह ने बताया कि बुधवार को रात करीब 10 बजे परिवार के सभी लोग घर में खाना खाकर सोने की तैयारी में जुटे थे। तभी घर के बाहर एक बोलेरो वाहन आकर रुकी। इसके बाद बोलेरो में सवार करीब छह वर्दीधारी हथियारबंद अपराधी उसके घर में धमके, जबरन दरवाजा खुलवाने के बाद बेटे देवेंद्र को पकड़ कर अपने साथ ले गए।

देवेंद्र को ले जाने के दौरान जब उसकी पत्नी सोनामनी देवी ने अपराधियों को रोकने का प्रयास किया तो अपराधियों ने उसे भी बंदूक के बट से मारकर घायल कर दिया। इसी दौरान देवेंद्र के बड़े भाई ने भी अपहरणकर्ता से अपने भाई को मुक्त कराने का प्रयास किया। पर उसे भी बंदूक के बट से पीठ में वार करके जमीन पर गिरा दिया गया। तब जाकर अपराधी देवेंद्र को बोलेरो में बैठा कर अपने साथ ले गए। इसके बाद फौरन दूरभाष पर बेटे के अपहरण किये जाने की सूचना पुलिस को दी गई। मगर पुलिस ने रात में कोई कार्रवाई नहीं की। पिता ने कहा घटना से परिजन रात पर भयभीत रहे। वहीं सुबह होते ही बेटे की हत्या की सूचना मिली। अपराधियों ने देवेंद्र के सिर में दो गोली मारकर हत्या की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31Uq72s

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages