Breaking

Thursday, September 3, 2020

सकरेली का युवक, उसकी मां व बहन मिले कोरोना संक्रमित

ग्राम पंचायत सकरेली के अजा मोहल्ले निवासी 24 वर्षीय युवक, 26 वर्षीय उसकी बहन एवं मां सहित 3 लोगो की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सकरेली (ब.) ग्राम के रहने वाले एक परिवार के पिता एवं पुत्र दोनों गांव गांव घूम घूमकर दाल बेचने का काम करते है।
एक हफ्ते पहले दाल बेचने वाले युवक के पिता की तबीयत खराब हुई थी, जिसके 3 दिन बाद युवक, उसकी बहन व उसकी मां को सर्दी, खांसी एवं बुखार आ गया। घर के सभी सदस्य एवं आसपास के 12 लोगों ने मंगलवार काे जांजगीर जाकर एंटीजन टेस्ट कराया, जिसमें इन तीनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं, बाकी सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं।
डाॅ. विजय लहरे ने बताया कि मंगलवार को सकरेली के 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के उसत रात्रे, श्याम साहू, गणेश साहू, राम नारायण, दुर्गेश राज, एमडी राठौर, पूर्णिमा कुर्रे, राजकुमारी जायसवाल सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सकरेली के 193 घरों में डोर टू डोर जाकर 945 लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एकत्र कर सर्वे किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sakreli's young man, his mother and sister found corona infected


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QV08ln

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages