Breaking

Sunday, September 27, 2020

मक्के की फसल चट कर गए कीड़े, किसान परेशान

प्रखंड मे मक्के की लगी हुई फसल को कीड़े चट कर गए हैं किसान इस वर्ष मक्के की दानेदार फसल से बहुत सारी उम्मीद लगाए बैठे थे। इस वर्ष अच्छा पैदावार रहने के कारण उगाए हुए मक्के की फसल मे समय-समय पर बारिश होने से मक्के की सभी बालों मे भरपूर दाने निकल आए थे, लेकिन जैसे ही दाना निकले ठीक उसी के विपरीत भारी मात्रा मे कीड़े लग गए जिसके कारण सभी बोलो मे लगे दानों को कीड़े चट कर गए।

वहीं इस वर्ष मक्के की लहलहाती फसल को देखकर किसान भी बहुत सारे उम्मीद लगाए बैठे थे, पर कीड़ों ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। खुटिया गांव के किसान शंकर प्रजापति ने बताया की प्रत्येक वर्ष अकाल और सूखे की मार झेलकर खेती से निस्सहाय होना पड़ा था। वहीं इस वर्ष समय-समय पर बरसात होने के बाद मक्के की खेती अच्छे पैदावार का संकेत दे रहे थे, लेकिन ऐन वक्त पर कीड़ों ने फसल मे लगे दाने को चट कर दिए जिसके कारण मक्के की फसल पुरी तरह प्रभावित हो चुकी है। शंकर के अलावे अन्य किसानों ने बताया की एक तो पहले ही सूखे की मार झेल-झेलकर कर्ज के बोझ तले दबे हुए थे। ऊपर से कीड़ों ने किसानों की कमर तोड़ दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maize crop worms, farmers upset


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mVPIR3

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages