Breaking

Friday, September 4, 2020

खंडहर हो गया दुर्गूकोंदल का आदिवासी विश्राम गृह

ब्लाॅक मुख्यालय दुर्गूकोंदल स्थित आदिवासी विश्राम गृह कंडम स्थिति में है। इस भवन की अब तक न तो मरम्मत हुई और न ही नया भवन बन पा रहा है। आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने भवन निर्माण की मांग तो की, लेकिन आदिवासी विधायक, सांसदों ने अब तक भवन निर्माण की स्वीकृति नहीं दिलाई है।
आदिवासी समाज के प्रतिनिधि आयनुराम ध्रुव, जगतराम ध्रुव ने बताया दुर्गूकोंदल में आदिवासी समाज विश्राम गृह भवन के लिए स्थान आरक्षित है।
पुराना खपरैल युक्त भवन है, जो खंडहर हो गया है। नए भवन के लिए स्थानीय सांसद, विधायक से आवेदन देकर राशि स्वीकृति दिलाने की मांग की गई है। कई आदिवासी विधायक, सांसद आए और चले गए, लेकिन अपने समाज के भवन निर्माण की स्वीकृति नहीं दिला सके हैं। उन्होंने बताया आदिवासी सांसद विधायक जो भी पार्टी का हो, अपनी आवश्यकता समझकर बिना मांग किए स्वीकृति दिलानी चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tribal rest house of Durgukondal turned into ruins


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/331ASiL

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages