Breaking

Thursday, September 3, 2020

धुरकी बेलासपुर पथ में अनुमति बिना गड्ढे खोदकर बिछाया केवल

धुरकी बेलासपुर निर्माणाधीन पथ स्थित खाला गांव में बीएसएनएल के ठेकेदार के द्वारा बिना एनओसी के अपनी मर्जी से निर्माणाधीन पथ को जहां तहा जेसीबी मशीन से गड्ढा कर पथ को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसकी सूचना जब जिले के पथ प्रमंडल के अभियंता मालवीय को हुई तो वह गुरूवार को खाला गांव मे निर्माणाधीन पथ पर पहुंचकर तत्काल प्रभाव से पथ के बनाए हुए फ्लैंक लेवल से लेकर पथ तक जेसीबी द्वारा गड्ढा खोदने के कार्य को रोक दिया है।

वहीं उसके बाद ठेकेदार अभिषेक कुमार सिंह को जमकर फटकार लगाई और कहा कि आप भी सरकार का काम कर रहे हैं और हम भी सरकार का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा की बिना टर्म्स कंडीशन के गाइडलाइन के विरुद्ध आप काम नहीं कर सकते हैं तथा उन्होंने यह भी कहा की आप बीएसएनएल का केवल बिछाइए मगर निर्माणाधीन पथ और फ्लैंक से छः मीटर दूर हटकर गड्ढा खोदिए। वहीं उसके बाद अभियंता ने ठेकेदार और सभी जेसीबी मालिक और चालक का नाम लिखकर निर्माणाधीन पथ को क्षतिग्रस्त कर डैमेज करने के आरोप मे नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jGnkQH

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages