Breaking

Thursday, September 3, 2020

यूरिया के 230 बोरे बरामद, ज्यादा रेट में बेचने की थी शिकायत

जिले में यूरिया की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कृषि विभाग तथा प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इस मुद्दे को भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद गुरूवार को चौथी बड़ी कार्रवाई करते कृषि विभाग की टीम ने किसानों की शिकायत पर शहर के नया बस स्टैंड स्थित जैन कृषि सेवा केंद्र में छापा मारा जहां से 230 बोरा अवैध यूरिया बरामद किया है।
टीम ने व्यापारी से उक्त यूरिया से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने तीन दिन का समय दिया है। दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर यूरिया जब्त व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। व्यापारी किसानों यूरिया नहीं है कहकर बैरंग लौटा देता था। ज्यादा रेट में बेचने की भी शिकायत थी।
जिले में अगस्त के दूसरे तथा तीसरे सप्ताह अच्छी बारिश होते ही खेतों में धान की फसल में ग्रोथ के लिए यूरिया डालने आदर्श समय रहता है। एकाएक यूरिया की मांग बढ़ने से व्यापारी मुनाफाखोरी के लिए इसकी कृत्रिम किल्लत करते 266 रूपए प्रति बोरी वाली यूरिया को 450 से 500 रूपए तक बेच रहे थे। शहर के जैन कृषि सेवा केंद्र के खिलाफ शिकायत मिली कि वह किसानों को 266 वाला यूरिया 450 रूपए में बेच रहा है। जो किसान अधिक दाम नहीं देते उन्हें स्टाक नहीं होने का हवाला देकर बैरंग लौटा देता है। 3 सितंबर को भी एक किसान पहुंचा तथा निर्धारित दर पर यूरिया मांगा तो स्टाक खत्म हो गया है कहकर लौटा दिया। इसके बाद किसान ने कृषि विभाग में शिकायत की।

अब तक चार दुकानों के खिलाफ हो चुकी कार्रवाई
जिले में सबसे पहले कार्रवाई बांदे के संजय फर्टीलाइजर तथा संगम के जयप्रकाश कृषि सेवा केंद्र के खिलाफ की गई थी। इसके बाद 2 सितंबर को गोंडाहूर के हरिमोहन दास के खिलाफ कार्रवाई की गई। अब कांकेर शहर में कार्रवाई की गई।

तीन दिन में दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा
कृषि सहायक संचालक सूरज पंसारी ने कहा जैन कृषि सेवा केंद्र के खिलाफ लगातार ज्यादा कीमत में यूरिया बेचने की शिकायत मिल रही थी। दो किसानो को उक्त दुकान भेज परीक्षण भी कराया गया जिसमें शिकायत सही पाए जाने के बाद छापामार कार्रवाई की गई है।

व्यापारी गोदाम दिखाने में कर रहा था आनाकानी
कृषि विभाग के अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई करते एक टीम जैन कृषि सेवा केंद्र भेजी तथा गोदाम दिखाने कहा गया। पहले तो व्यापारी गोदाम दिखाने से इंकार करता रहा लेकिन जब टीम ने सख्ती की तब गोदाम दिखाया। जहां यूरिया के 230 बोरी मिली। विभाग ने व्यापारी को तीन दिनों में बरामद यूरिया से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा। व्यापारी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाता है तो दुकान का लाइसेंस निरस्त करते कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
230 sacks of urea recovered, complained of selling at a higher rate


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3h5nEXD

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages