पिछले वर्ष अगस्त माह में प्रखंड के मंगरदह ग्राम स्थित मध्य विद्यालय के विद्यालय प्रबंधन समिति के खाते से डेढ़ लाख रुपए की फर्जी निकासी के मामले में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कमल किशोर राणा ने थाना प्रभारी को पत्र भेजकर जल्द मामले की कार्रवाई करने की मांग की है। भेजे पत्र के माध्यम से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगरदह में विद्यालय प्रबंधन समिति के खाते से फर्जी व्यक्ति द्वारा की गई राशि निकासी के विरुद्ध किये गए FIR पर करवाई करने के लिए पिछले बरस नगर उंटारी थाना में लिखित शिकायत किया गया था लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है उन्होंने बताया कि मंगरदह के विद्यालय प्रबंधन समिति के खाते से 15. जुलाई 2019से 17 अगस्त 2019 के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 150000.00 की फर्जी निकासी कर ली गई थी.
नगर थाना के द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज कर गई लेकिन आज तक इस पर कोई करवाई नहीं गई है.इसके पहले भी पत्रांक 303 दिनांक7.9.19 को थाना प्रभारी को सरकारी राशि की गई फर्जी निकासी मामले में करवाई करने की अपील किया गया था लेकिन लगभग एक साल तक इस पर किसी के तरह के करवाई नहीं होने से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने पत्रांक 332 दिनांक 25.8.20 के द्वारा की गई फर्जी निकासी पर करवाई करने लिखित जानकारी थाना प्रभारी नगर उंटारी को दी है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने इस मामले पर अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को लिखित जानकारी दिया है ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gUVgY4
No comments:
Post a Comment