सुरक्षा कारणाें से भारत सरकार ने चीनी एप्स काे प्रतिबंधित कर दिया है। अब इन एप्स की जगह भारतीय एप्स ले रहे हैं। प्रतिबंधित एप्स में गेम्स के एप भी शामिल हैं। ऐसे में झारखंड के स्टूडेंट्स ने राेचक और मनाेरंजक कंप्यूटर गेम बनाया है। यह बालाकाेट एयरस्ट्राइक पर आधारित है, जिसका नाम छात्राें की टीम ने ‘सेना’ रखा है। इस टीम के हेड धनबाद के केंदुआ बलिहारी के दीपेश गौरव हैं।
उन्हाेंने दावा किया कि यह झारखंड के छात्रों का बनाया पहला कंप्यूटर गेम एप है। प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के वाेकल फाॅर लाेकल से प्रेरित हाेकर बनाए इस गेम काे एक अक्टूबर काे आमजनाें के लिए लांच कर दिया जाएगा। काेशिश मुख्यमंत्री या शिक्षा मंत्री से गेम काे लांच कराने की है। गेम काे उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट काे पहले ही एमएसएमई के अंतर्गत रजिस्टर्ड करा लिया गया है।
एयर स्ट्राइक से शुरू होकर पाकिस्तान में खत्म होगा गेम
दीपेश ने बताया कि गेम को डेवलप करने वाले सभी छात्र झारखंड के हैं और अलग-अलग काॅलेजाें में बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। पढ़ाई के दाैरान ही गेम बनाना सीखा और फिर लगातार 24 घंटे काम कर इसे बना लिया। इस गेम की कहानी बालाकोट में अभिनंदन के एयर स्ट्राइक पर आधारित है। वे किस तरह एयर स्टराइक कर रहे थे और उनका प्लेन क्रैश हो गया। वे पाकिस्तान में गिर गए। यहां पाकिस्तान का पूरा नक्शा दिखेगा। अभिनंदन काे दुश्मनाें से लड़ते और उनके छक्के छुड़ाते हुए गेम की स्टोरी आगे बढ़ती है।
गेम की भाषा है हिंदी
दीपेश ने बताया कि सबसे अच्छी बात है कि गेम की भाषा हिंदी है। इस कारण जब भी लाेग इसे खेलेंगें तो आपको बिल्कुल अपनापन जैसा महसूस होगा। दीपेश ने डीएवी अलकुसा से 12वीं तक की पढ़ाई की थी। भुवनेश्वर में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग से बीटेक तृतीय वर्ष में पढ़ाई कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32VQTZ3






No comments:
Post a Comment