कार और बाइक को टक्कर मारकर मौके से फरार हुए ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस दुर्घटना में बाइक सवार चाचा-भतीजी की मौत हो गई है।
पुलिस गिरफ्त में आया चालक नशे में ट्रक चला रहा था। इस कारण यह दुर्घटना घटित हुई है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि जयनगर थानाक्षेत्र के मोरगंज निवासी सोमारसाय ने चंदौरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता सुखराम और चचेरी बहन पिंकी बाइक पर सवार होकर दशकर्म में शामिल होने के लिए रमकोला जा रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे ग्राम दरहोरा के पास पोड़ी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक नंबर यूपी 70 एफटी 8910 के चालक ने चंदौरा की ओर से रही कार को टक्कर मार दी। इसके बाद मौके से भागने के चक्कर ने ड्राइवर ने और तेजी से ट्रक को भगाना शुरू कर दिया। इसी दौरान सामने की ओर से अपनी साइड में चल रहे सुखराम की बाइक को भी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे सुखसाय और पीछे बैठी पिंकी सिंह सड़क के किनारे गिर गए। इसके बाद ट्रक दोनो को रौंदते हुए मौके से चला गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही रेवटी चौकी पुलिस ने ग्राम भेड़िया के पास घेराबंदी कर ट्रक को रोक लिया और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। आरोपी ट्रक चालक उप्र के प्रयागराज जिला अंतर्गत सोरांव थानाक्षेत्र के रमईकर गांव निवासी मनोज कुमार पुत्र रामचंद्र पटेल की डॉक्टरी रिपोर्ट में जानकारी हुई कि वह शराब के नशे में ट्रक चला रहा था। इस कारण यह दुर्घटना घटित हुई और 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं ट्रक को कब्जे में लेकर ड्राइवर को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EuNhnq






No comments:
Post a Comment