काकाे मठ से गाेल बिल्डिंग तक विश्व बैंक की मदद से बन रही 8 लेन सड़क कितनी उपयाेगी है? क्या धनबाद में 8 लेन सड़क की जरूरत है? इन तथ्यों की जांच के लिए डीसी उमाशंकर सिंह ने नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में अपर समाहर्ता के अलावे अन्य कई अधिकारी शामिल हैं। टीम को 24 सितंबर को जांच रिपोर्ट देना है। 8 लेन सड़क काे लेकर सरकार द्वारा गठित उच्चस्तरीय कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस जांच कमेटी की रिपाेर्ट के आधार पर ही जिला प्रशासन राज्य सरकार काे अपनी रिपाेर्ट भेजेगी।
जिसके आधार पर सरकार 8 लेन पर निर्णय लेगी। उपायुक्त ने बताया कि सड़क की उपयाेगिता पर ही सवाल उठा है, इसलिए यह सड़क कितनी उपयाेगी है, इसकी जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। कमेटी की बैठक में सड़क निर्माण से जुड़ी सभी बिंदुओं पर विचार किया गया। 8 लेन सड़क जरूरी है या इसे सिक्स या फाेर लेन किया जा सकता है, सड़क से किन-किन क्षेत्र के लाेगाें काे फायदा हाेगा। कितने कट का प्रस्ताव है। राेड क्राॅसिंग के लिए कितने स्थानाें पर ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव है। बैठक में उपायुक्त के अलावे नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार,उप निदेशक सुडा अखिलेश कुमार, जुडकाे के महाप्रबंधक विपेद्र कुमार, साज ईई एमके वर्मा उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/360QWoq






No comments:
Post a Comment