जिले में काेराेना संक्रमण की चेन काे ताेड़ने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने अगले चरण का माइक्राे एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि हाल के दिनाें में अंतरराज्यीय सीमा क्षेत्र एनएच-2 व चिरकुंडा चेक पाेस्ट, धनबाद रेलवे स्टेशन तथा जिले के 59 वल्नरेवल एरिया और 15 खनन क्षेत्राें में चलाए गए स्पेशल ड्राइव का बहुत ही सकारात्मक परिणाम निकला है। जिले में काेराेना संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है।
पहले जिले में 3-4.5 प्रतिशत काेराेना पाेजिटिव केस मिल रहे थे, अब वह घटकर 1-1.6 प्रतिशत पर आ गया है। डीसी ने कहा कि संक्रमण की रफ्तार काे कम करने के लिए अगला एक्शन प्लान तैयार किया गया है। जिसके तहत अंतरराज्यीय सीमा और धनबाद रेलवे स्टेशन के अलावा बस स्टैंड में नियमित काेराेना जांच की जाएगी। आरटीपीसीआर जांच पर ज्यादा जाेर दिया जाएगा।
चेन काे ताेड़ने के लिए माइक्राे एक्शन प्लान की मुख्य बातें...
1. आरटीपीसीआर जांच की संख्या डेढ़ गुनी की जाएगी
संक्रमण की चेन काे ताेड़ने के लिए अगला स्टेप आरएटी स्पेशल ड्राइव के मुकाबले आरटीपीसीआर जांच में तेजी लाना है। पीएमसीएच में आरटीपीसीआर जांच की संख्या डेढ़ गुनी की जाएगी।
2. अब बस स्टैंड में भी नियमित होगी जांच
राज्य में केवल धनबाद ही जिला ऐसा है, जहां रेलवे स्टेशन पर यात्रियाें की आरएटी किट से जांच की जा रही है। जांच में 4.2 % पाेजिटिव केस मिले हैं। अब बस स्टैंड पर भी नियमित जांच होगी।
3. वल्नरेबल एरिया चलाया जाएगा स्पेशल ड्राइव
जिले में 59 वल्नरेबल एरिया समेत 76 जगहाें पर नियमित स्पेशल ड्राइव चल रहा है। शहरी क्षेत्र के छूटे हुए 15 हाई रिस्क एरिया काे चिह्नित कर नियमित जांच अभियान चलाया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mLzFFl






No comments:
Post a Comment