स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा गांवों में स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 का आयोजन किया गया है, जिसमें 4.34 करोड़ की राशि दी जाएगी। इन पुरस्कारों के लिए चयनित ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांधी जंयती के दिन 2 अक्टूबर को पुरस्कृत करेंगे। राज्य स्वच्छता पुरस्कार अंतर्गत 18 गतिविधियों के लिए दुर्ग जिले में कुल 191 व पाटन में 68 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसके सत्यापन व क्षेत्रीय भ्रमण के लिए गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में सत्यापन समिति के सदस्यों के साथ चर्चा कर कार्ययोजना तैयार की गई।
जिपं सीईओ एस. आलोक ने समिति सदस्यों को बताया कि राज्य व जिला स्तर पर विभिन्न पुरस्कार दिए जाएंगे, जिसमें से कुछ पुरस्कार सीधे जिला स्तर पर दिया जाना है। इसमंे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान वाले पंचायत में से राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए भेजा जाएगा। जनपद पंचायत पाटन से सत्यापन के लिए उपाध्यक्ष देवेन्द्र चंद्रवंशी, सभापति रमन टिकरिहा, दिनेश साहू, पंकज मेहर उपअभियंता, संकुल समन्वयक जैनेंद्र गंजीर, नरेश साहू, नीलमणी चंदेल की टीम द्वारा पंचायतों में जाकर सत्यापन किया जा रहा है। अमलेश्वर, पतोरा, सेलूद, अचानकपुर, महकाखुर्द, घुघवा (क), किकिरमेटा, बेल्हारी, बोरवाय, बेलौदी, कौही, असोगा, तरीघाट में सत्यापन किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/323Kj1U
No comments:
Post a Comment