रात में घर से निकले युवक की लाश दूसरे दिन तालाब में मिली थी। पहले इसे हादसा माना जा रहा था, लेकिन हत्या की आशंका भी थी क्योंकि सिर में चोट लगी थी और गले में पेटीकोट का नाड़ा भी था। पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में बेटा और पिता को गिरफ्तार कर लिया है। मामला डभरा थाना क्षेत्र के खोंधर का है।
एसडीआेपी बीएस खूंटिया के अनुसार खोंधर निवासी युवक छबिलाल सिदार (32 वर्ष) 27 अगस्त की देर रात खाना खाने के बाद अपने घर से निकला था। दूसरे दिन उसकी लाश मिली थी। पुलिस ने मर्ग कायम किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के सिर में चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई तो हत्या की धारा जोड़कर विवेचना शुरू की गई।
जांच में यह तथ्य सामने आया कि युवक छबिलाल शराब पीने का आदी था। वह घटना की रात भी शराब पीकर निकला था। देर रात वह गांव के ही खीरलाल पटेल के घर पहुंच गया। दोनों के बीच जमीन संबंधी विवाद चल रहा था। युवक उसी के घर शराब के नशे में पहुंच गया। देर रात युवक का खीरलाल पटेल (65 वर्ष) और खीरलाल के बेटे भीम पटेल (30 वर्ष ) के साथ फिर से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों ने मिलकर उसके सिर में वार कर दिया तथा पेटीकोट के नाड़ा से उसका गला घोंट दिया और गांव के बंधवा तालाब में उसके शव को फेंक दिया।
आत्महत्या का रूप देने की कोशिश
आरोपियों ने छबिलाल को तो सिर में वार कर और गला घोट कर मार दिया। अपने आप को बचाने तथा आत्महत्या या पानी में डूबने से मौत होने का झांसा देने के लिए उसके शव को रात में ही उसके शव को पानी में ले जाकर डाल दिया ताकि लोगों को किसी प्रकार का शक न हो। पुलिस ने भी प्रारंभिक जांच में यही मान लिया था, लेकिन पोस्टमार्टम में डॉक्टर ने स्पष्ट कर दिया कि युवक पानी में डूबकर नहीं मरा बल्कि मारकर उसे फेंका गया था।
खुद बताया था आरोपियों ने युवक उसके घर आया था
एसडीओपी खुंटिया के अनुसार आरोपियों ने घटना के बाद रात में ही कुछ लोगों को आरेापियों ने बताया था कि युवक रात में उसके घर आया था और शराब के नशे में अपने हाथ के नशों को काट लिया था, इससे पुलिस का शक पहले से था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35xRFNt
No comments:
Post a Comment