कोरोना के जितने केस पिछले चार महीने में सामने आए हैं, उससे कहीं ज्यादा पिछले 13 दिनों में सामने आ चुके हैं। घाटशिला अनुमंडल में 12 मई से लेकर 31 अगस्त तक कोरोना के 763 मामले मिले थे, लेकिन सितंबर महीने के मात्र 13 दिनों में 907 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। कोरोना के बढ़ते मामले के बीच जिला प्रशासन में नई स्ट्रेटजी (रणनीति) तैयार की है। इसके तहत अब हर गांव में कोरोना टेस्ट किया जाएगा। पहले की तरह ही अब टेस्टिंग की संख्या और बढ़ाई जाएगी, लेकिन ग्रामीण स्तर पर।
कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति और इसके रोकथाम के लिए दो अलग-अलग प्लान तैयार किए गए हैं। पहला प्लान टेस्टिंग को लेकर है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। इसका प्रभाव यह हुआ कि अब बिना मास्क घूमने वालों में जुर्माना का भय सताने लगा है। अनुमंडल में लगातार दूसरे दिन बिना मास्क पहने लोगों को जुर्माना वसूला गया। घाटशिला एसडीओ सत्यवीर रजक ने रविवार को बिना मास्क पहने ऑटो रिक्शा चला रहे दो लोगों को 500-500 रुपए जुर्माना किया। शनिवार को मुसाबनी में 10 लोगों से 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया था।
दूसरे प्लान के तहत अब सहिया घर-घर जाकर लोगों से बातचीत करेगी। इस दौरान यह जानकारी जुटाई जाएगी कि घर में किसी को सर्दी, खांसी या बुखार तो नहीं है। इसके बाद इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों से साझा करेंगी। इस जानकारी के आधार पर दूसरे दिन स्वास्थ्य विभाग का अमला चिन्हित लोगों का सैंपल लेकर कोरोना की जांच करेगा। पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि लोग जांच कराने से कतरा रहे हैं। ऐसा करके वे खुद के साथ अपने परिवार के लोगों को भी संक्रमित कर रहे हैं। टेस्टिंग के जरिए ऐसे लोगों को चिंहित कर टेस्ट किया जाएगा।
जादूगोड़ा में कोरोना से पहली मौत
जादूगोड़ा में रविवार को कोरोना से पहली मौत हुई। 67 वर्षीय व्यक्त यूसील से रिटायर हुए थे। उनका इलाज ब्रह्मानंद अस्पताल में चल रहा था। रविवार को उन्हें प्लाज्मा थेरेपी के लिए रांची के रिम्स अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
भीड़ वाली जगहों पर प्रशासन की है पैनी नजर
सड़कों पर जो व्यक्ति कोरोना संक्रमण के तहत तय नियम का उल्लंघन करते पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वाहन चलाते समय और भीड़ वाली जगहों पर पुलिस और प्रशासन पैनी नजर रख रही है।
सत्यवीर रजक, अंचलाधिकारी, घाटशिला
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kr6SEr
No comments:
Post a Comment