शहरी क्षेत्र के राम नगर निवासी पूर्व हवलदार की बेटी रंजना कुमारी के साथ 24 जुलाई को हुई मारपीट की घटना में शामिल आरोपी डेढ़ माह बीतने के बाद अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। आरोपी अब केस उठाने का दबाव देकर लगातार रंजना व उसके परिवार को धमका रहा है। इतना ही नहीं पीड़ित परिवार को मोहल्ला छोड़ने की धमकी दी जा रही है।
जिसके कारण पूरा परिवार दहशत के साये में है। न्याय के लिए रंजना एसपी का दरवाजा खटखटा चुकी है। इसके बावजूद आरोपी को पकड़ने की दिशा में कार्रवाई नही की जा रही है। रंजना ने कहा कि उसके साथ हुई मारपीट की घटना के बाद वह आरोपी नवीन कुमार सोनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी के अनुसंधानकर्ता आरोपी से मिलकर उसे बचाने में लगे हुए है। डेढ़ माह में मात्र एक दिन आईओ घर आकर आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की थी। रंजना ने कहा कि उनके पिता भी पुलिस विभाग में हवलदार की नाैकरी से फरवरी माह में ही सेवानिवृत हुए है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i7CwFV
No comments:
Post a Comment