Breaking

Tuesday, September 22, 2020

जोरापोखर में चाकूबाजी...युवक की मौत पर एसएनएमएमसीएच में हंगामा कर्मी को पीटा, डॉक्टर्स रूम का दरवाजा तोड़ा

जोरापोखर थाना क्षेत्र के बीसीसीएल न्यू कॉलोनी गोप धौरा निवासी गुलाम अंसारी (17) को पड़ोस के रहने वाले सोहेल शेख नामक युवक ने चाकू मार दिया। घटना दिन के 1 बजे के करीब मैगजीन घर के आसपास हुई। घायलावस्था में युवक को धनबाद एसएनएमएमसीएच लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने इलाज में लापरवाही का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल के कर्मी के साथ मारपीट की और डॉक्टर्स रूम का दरवाजा तोड़ दिया। मारपीट की घटना में ईसीजी करने वाले कर्मी मिंटू को चोट आई।

परिजनों का कहना था कि जब वे घायल गुलाम को लेकर अस्पताल आए थे तो वह जिंदा था। इमरजेंसी में उन्हें कोई डॉक्टर नहीं मिला। इलाज में देरी के कारण गुलाम की मौत हो गई। वहीं, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि अस्पताल पहुंचने से पहले गुलाम की मृत्यु हाे चुकी थी। करीब आधे घंटे तक परिजन अस्पताल में हंगामा करते रहे। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर सरायढेला पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया। प्रबंधन की लिखित शिकायक पर गुलाम के परिजनाें काे पुलिस थाना ले आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पूर्व में भी कई बार आरोपी ने दी थी जान से मारने की धमकी...

मृतक की मां मोमिना खातून, बहन मुस्कान, भाई सोनू ने पुलिस को बताया है कि पूर्व में भी आरोपी युवक सोहेल शेख ने गुलाम को जान से मारने की धमकी दी थी। मृतक की मामी रुखसाना खातून का कहना है कि गुलाम के पिता कमरुद्दीन अंसारी की पूर्व में ही मृत्यु हो गई है। गुलाम अपनी मां एवं भाई- बहन के साथ नानी के घर में ही रहता था। सुबह घर से दस रुपए लेकर समान लेने दुकान गया था। सोहेल शेख ने रास्ते मे रोककर उसे चाकू मार दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Knife in Jorapokhar ... Hungry worker beaten in SNMMCH on the death of a young man, broke the doors of the doctors room


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mImntt

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages