Breaking

Friday, September 4, 2020

घाघरा में घर से अपहरण कर युवक की हत्या मामले में बोलेरो का ड्राइवर गिरफ्तार, वाहन जब्त

एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने घाघरा थाना में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गत बुधवार की रात सरांगों से युवक देवेंद्र सिंह को अगवा कर हत्या के मामले को लेकर प्रयुक्त बोलेरो और उसके चालक टांगर सिकवार निवासी उदय गोप को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया कि पतागाई डहुटोली निवासी अजय उरांव ने बुधवार को बोलेरो चालक उदय गोप से कहा था कि शाम में भगत को लाने पोडी सरना जाना है।

जबकि अजय ने शाम के बजाय रात में करीब 9 बजे उदय गोप को फोन कर वहां जाने की बात कही और बुलाया। बोलेरो रुकते ही करमडिपा निवासी असलोक उरांव और चार अन्य लोग गाड़ी में बैठ गए। जिसमें तीन वर्दी में थे। जबकि एक सादे लिबास में था। गाड़ी को पोडी सरना के बजाय उसे सरांगो ले जाया गया और इसी बीच रास्ते में सरांगो स्थित तालाब के पास गाड़ी रुकवा कर एक बोरे से हथियार निकाले और देवेंद्र के घर पहुंच परिजनों के सामने ही उसे हथियार के बल पर जबरन ले जाने लगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bolero driver arrested, vehicle seized in Ghaghra home kidnapping, murder case


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i4jgsU

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages