
टेटम के बाद अब गुमियापाल में सोमवार का दिन ग्रामीणों के प्रदर्शन के नाम रहा। संयुक्त पंचायत जनसंघर्ष समिति के तत्वावधान में 15 से ज्यादा गांवों के ग्रामीण गुमियापाल में जुटे। भारी बारिश के बीच छाता और तीर-धनुष हाथ में पकड़े ग्रामीणों ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकाली। इस रैली में दंतेवाड़ा ही नहीं बल्कि सुकमा, बीजापुर जिले के भी बैलाडीला की तलहटी में बसे गांवों के 3 हजार से ज्यादा ग्रामीण शामिल हुए। इसमें मुख्य रूप से आरती स्पंज कंपनी की लीज को निरस्त करने की मांग की गई।
जानिए, ये हैं पंचायत जनसंघर्ष समिति की मांगें
{आलनार ग्रामसभा को शून्य घोषित कर आरती स्पंज कंपनी को दी गई लीज निरस्त की जाए। {पुलिस का भय दिखाकर या पुलिस की मौजूदगी में उपजे भय के कारण बड़ी कंपनियों को जमीन अधिग्रहण करने में सफलता मिलती है, इस पर रोक लगे। {विकास के लिए ग्रामीणों को उनकी जमीन से विस्थापित न करें। {बिना पारंपरिक ग्राम सभा के कोई भी गांवों की जमीन का हस्तांतरण/ लीज देना अनुचित व अविधिक है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bDCZx6
No comments:
Post a Comment