Breaking

Friday, September 18, 2020

मैन्युअल स्टांप बिक्री की मांग, स्टांप वेंडर हड़ताल पर

झारखंड राज्य मुद्रांक विक्रेता संघ के आह्वान पर गढ़वा जिला मुद्रांक विक्रेता संघ के सदस्य सभी वेंडर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। स्टाम्प वेंडर पूर्व की भांति मैन्युअल स्टांप तथा वर्तमान में पांच हजार रुपये तक का ई-ग्रास स्टांप की बिक्री का अधिकार सिर्फ लाइसेंसी स्टाम्प वेंडर को देने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। इस संबंध में गढ़वा जिला मुद्रांक विक्रेता संघ ने एसडीओ को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है।

पत्र में संघ ने उल्लेख किया है कि हम सभी लाइसेंसी स्टाम्प वेंडर करीब 30 वर्षों से सरकार के द्वारा निर्मित स्टाम्प की बिक्री करते आ रहे हैं। किंतु इस सरकार के द्वारा नई व्यवस्था ई-ग्रास लाया गया है जो कि आम आदमी द्वारा जैसे साईबर कैफे में टाइपिंग करने वाला, ऑनलाइन सेवा करने वाला बिना किसी प्रकार का अनुज्ञप्ति प्राप्त किये अनाधिकृत रूप से आम जनता से मनमाने ढंग से रुपया लेकर काम कर रहे हैं। जिस कारण हमारे व्यवसाय में काफी नुकसान हो रहा है। ऊपर से इस समय लॉकडाउन भी चल रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iLeRf1

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages