Breaking

Friday, September 18, 2020

सहायक शिक्षकाें काे भी मिलेगा अब तीसरा समयमान वेतनमान

छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के नियाय पाती अभियान ने रंग लाया। सहायक शिक्षक पद पर भर्ती हुए शिक्षकों को भी तृतीय समयमान वेतनमान मिलेगा
फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी, जिला अध्यक्ष विनोद गुप्ता एवं महामंत्री संजीव शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों से हजारों की संख्या में शिक्षकों ने पोस्टकार्ड लिखा है। मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं प्रमुख सचिव शिक्षा को पोस्टकार्ड लिखकर, शिक्षकों ने सभी शिक्षक संवर्गों के पदों पर पदोन्नति एवं सहायक शिक्षकों को समयमान वेतनमान देने 20 अगस्त से नियाय पाती लिखना प्रारम्भ किया था,जोकि आज तक जारी है। उन्होंने बताया कि राज्यव्यापी नियाय पाती अभियान के द्वितीय चरण में जिला कलेक्टर के माध्यम से 9 सितंबर को ज्ञापन दिया गया था। उन्होंने जानकारी दिया कि राज्य शासन ने राज्य के कर्मचारी-अधिकारियों को प्रथम एवं द्वितीय समयमान वेतनमान का आदेश 28 अप्रैल 2008 तथा तृतीय समयमान वेतनमान लाभ देने का आदेश 8 अगस्त को जारी किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33WiAAj

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages