Breaking

  

Monday, September 7, 2020

झरने में बहा ग्रामीण अब तक नहीं मिला

मलाजकुंड़ुम झरने के तेज बहाव में बहा ग्रामीण दूसरे दिन भी नहीं मिला। पुलिस द्वारा लगातार ग्रामीण की तलाश की जा रही है लेकिन तेज बहाव व ऊपर की ओर हो रही बारिश से पानी कम नहीं हो रहा है। इससे टीम को ग्रामीण को तलाश करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ने लगातार तलाशी अभियान जारी रखा है।
बालोद जिले के पीपरछेड़ी गांव से रविवार को अपने परिवार व दोस्तों के साथ ग्रामीण झमन लाल साहू पिकनिक मनाने मलांजकुडृूम पहुंचा था। यहां दोपहर में वह नहाने झरने में गया जहां पैर फिसलने से गिर गया और तेज बहाव में चला गया। इसके बाद यहां चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर तत्काल ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस व गोताखोर भी मौके पर पहुंचे तथा खोजबीन की लेकिन रविवार को रात होने पर अभियान बंद कर दिया गया था। सोमवार को पुलिस सुबह से ग्रामीण की तलाश में उतरी। सभी जगह उसकी खोजबीन की गई। कई जगह बांस डाल कर पत्थरों के बीच भरे पानी में भी गोताखोर उतरे लेकिन सफलता नहीं मिली। नीचे बहने व पत्थरों में फंसने की आंशका के चलते पूरे झरने में हर जगह उसकी तलाश की गई। पानी काफी अधिक होने के कारण व झरने में तेज बहाव होने से पत्थरों के बीच घुसना गोताखोरों के लिए काफी मुश्किल हो रहा था। शाम 6 बजे तक इसी तरह ग्रामीण की खोजबीन की जाती रही लेकिन वह नहीं मिला। अंधेरा होने पर शाम को एक बार फिर तलाशी अभियान बंद कर दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Baha village still not found in the waterfall


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3im2Ts9

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages