Breaking

Monday, September 28, 2020

आयकर विभाग के चार दर्जन अफसरों के तबादले

आयकर विभाग ने सोमवार को मध्यप्रदेश सीजी के 111 अफसरों के तबादले कर दिए और उन्हें नई जिम्मेदारियां भी दीं। इनमें छत्तीसगढ़ के 42 आईटीओ भी शामिल हैं। वित्त मंत्रालय के ने सिस्टम के मुताबिक पद और काम बांटे गए हैं। पहली अक्टूबर से इसे प्रभावशील माना जाएगा।

छत्तीसगढ़ के अधिकारियों में ये शामिल हैं
नीता शर्मा, आरके सिंह आरईएसी रायपुर, एमके वर्मा, एमडी मेश्राम, पार्वती सिन्हा, लैजू जेकब रायपुर से भाटापारा, केके पुरोहित, संजय बांगरे, अल्का संक्सेना, जॉर्ज वर्गीस, दयाल कुजूर रायपुर से मनेंद्रगढ़, राजू कुमार मौर्या रायपुर, एन खलखो, एसपी रुबेन ज्ञानदास को रायपुर का एडिशनल चार्ज, एमआर चिमनकार, तिमिर भट्टाचार्य रायपुर से भिलाई, प्रमोद डी. मेश्राम रायपुर से भिलाई, बीजी सुधीर रायपुर से राजनांदगांव, पी. शोबा वेणुगोपाल रायपुर से भिलाई, परमानंद उइके रायपुर से भिलाई, राजेश कुमार बिलासपुर में ही दूसरे स्टेशन में। इसी तरह सुनील कुमार सिंह बिलासपुर एडिशनल चार्ज, अंजनी कुमार सिंह बिलासपुर, अनिल बोकाड़े बिलासपुर, सुनील कुमार सिंह, प्रदीप रामटेके को बिलासपुर में ही अन्य जिम्मेदारी। एमएस ध्रुव बिलासपुर से कोरबा, जितेंद्र सिंह बिलासपुर से रायगढ़ व अंबिकापुर का एडिशनल चार्ज, प्रभु दयाल सिंह बिलासपुर से रायगढ़, विपिन वर्गीस ईसो, बिलासपुर से ग्वालियर एडिशनल चार्ज, दीपक सिंह ग्वालियर, केके चंदवानी बिलासपुर से ग्वालियर, विपिन वर्गीस इसो बिलासपुर से ग्वालियर, कालिका प्रसाद बिलासपुर से ग्वालियर, सुनील कुमार सिंह बिलासपुर से इंदौर, सुनील कुमार सिंह बिलासपुर से इंदौर एडिशनल चार्ज, मृगेंद्र कुमार वैद्य बिलासपुर से इंदौर, श्यामलाल मीणा बिलासपुर से इंदौर साथ ही एडिशनल चार्ज भेजे गए हैं। इसी तरह प्रशांत तिवारी इंदौर से बिलासपुर, सीएस मंथपुरवार इंदौर से रायपुर स्थानांतरित किए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Transfer of four dozen officers of Income Tax Department


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30fQTkK

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages