Breaking

Thursday, September 3, 2020

अभाविप ने डीसी से की हाट-बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग पालन की अपील

अभाविप के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा से मुलाकात कर जिले में आम जनता और छात्रों को हो रहे समस्याओं के समाधान करने की मांग की। इस दौरान डीसी को चार सूत्री मांग पत्र भी सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्व में केओ कॉलेज से करमडीपा जाने वाली जर्जर सड़क पर धान रोपनी कर जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश की गई थी और जल्द से जल्द सड़क का निर्माण करने की मांग की थी।

वहीं कल्याण विभाग से संचालित सभी छात्रावासों का निरीक्षण कर छात्रों को होने वाली समस्याओं का समाधान किया जाए। कोरोना जैसी वैश्विक संकट में हाट और बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए शक्ति से जिले में सामाजिक दूरी का पालन कराया जाए और राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे आने वाले ऐसे पेड़ जो कि अब मृत हो चुके हैं। वैसे पेड़ को चिन्हित कर उसकी कटाई की मांग की गई है। उपायुक्त ने आश्वासन दिया है कि इस पर जल्द से जल्द कार्य किया जाएगा और हो रही समस्याओं का समाधान किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DqJEhB

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages