Breaking

Thursday, September 3, 2020

7वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए फादर पीपी बनफल

शिक्षा, समाजसेवा व खेल के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभाकर जिले को राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले फादर पीपी बनफल की सातवीं पुण्यतिथि गुरुवार को एराउज के जोहर भवन स्थित सभागार में श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाई गई। एराउज व संत इग्नासीयुस स्कूल परिवार द्वारा आयोजित इस सभा का शुभारंभ संत इग्नासीयुस इंटर कॉलेज के प्राचार्य फादर मनोहर खोया, एराउज के निदेशक फादर अनुरंजन पूर्ति, रेक्टर फादर निकोलस टेटे ने फादर बनफल के चित्र व आदम कद प्रतिमा के सम्मुख माल्यार्पण कर किया। काेराेना काल में सादगी के साथ आयोजित श्रद्धांजलि सभा के मौके पर संत जेवियर के प्राचार्य फादर अगुस्टीन, फादर सिकंदर, फादर प्रफुल, फादर प्रदीप, फादर सिविल, फादर अनिल, केदारनाथ मिश्रा, नीलम पुष्पा लकड़ा, सुंदरम कुमार समेत एराउज के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभा का संचालन धीरज केरकेट्टा व धन्यवाद ज्ञापन फादर जॉर्ज सोरेन ने किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gWOSQ6

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages