बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने एक जांच टीम बनाकर सिलम पंचायत का मामले को सुलझाया। दो दिन पहले मंगलवार को पंचायत समिति सदस्य खुशमन नायक, उप मुखिया सुगिया देवी, वार्ड सदस्य सुमन देवी, सुखनंदन उरांव, संतोष कुमार केरकेट्टा, मंजू देवी, बिना माधुरी लकड़ा, शकुंतला देवी, कांति देवी, ननकी देवी, मंजू देवी, शकुंतला देवी, बिमला देवी, माधुरी लकड़ा, जोस्फिन लकड़ा, ननकी देवी एवं ग्रामीण वीरेंद्र उरांव, मंगल लोहरा, भरत प्रधान, जगनारायण सिंह, मांगू उरांव,आदिने मुखिया श्वेता उरांव, पंचायत सेवक संतोष भगत एवं मुखिया पति चुमनु उरांव के खिलाफ गलत तरीके से फर्जी ग्राम सभा कर बिना कार्यकारिणी की बैठक बुलाए 14वें वित्त की योजना चयन करने एवं कई योजना का कार्य स्वयं मुखिया पति द्वारा ही करने का आरोप लगाते हुए बीडीओ काे ज्ञापन सौंपा था। इस संबंध में बीडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक जांच टीम का गठन कर गुरुवार को सिलम पंचायत कार्यालय भवन में सभी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जांच पड़ताल कर पंचायत सेवक संतोष भगत को चार दिन के अंदर सिलम से हटाने का आश्वासन दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32SFuYJ
No comments:
Post a Comment