छत्तीसगढ़ भाजयुमो ने 17 सिंतबर पीएम मोदी के जन्म दिवस से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा सप्ताह मनाने का निर्णय किया है। मोर्चे की आन लाइन बैठक में इसकी रुपरेखा बनी। इसमें प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा, छत्तीसगढ़ प्रभारी रंजीत दास,उपाध्यक्ष विक्रांत सिंग व समस्त जिलाध्यक्ष उपस्थित थे। 14 से 20 सितंबर के मध्य मंडल स्तर तक 28000 रक्तदाताओं का नाम एकत्र कर अमृत डायरेक्टरी राज्यपाल के हाथों जनता हो समर्पित किया जाएगा। ताकि जन हित ने उसका उपयोग प्रत्येक जिला कलेक्टर,सीएमएचओ कर सके।
26 से 29 सितंबर तक मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत और वोकल फ़ॉर लोकल के विचार को लेकर स्थानीय स्तर के उत्पादों का वीडियो बनाकर लोगों तक पहुंचाया जाएगा। 30 सितंबर व 1 अक्टूबर को ई वेस्ट निष्पादन योजना के तहत हर घर से पुराने मोबाइल-कंप्यूटर का ई कचरा इकट्ठा कर, उसके निष्पादन हेतु जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। 2 अक्टूबर को युवाओं का सम्मान कार्यक्रम प्रत्येक जिलों में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश महामंत्री संजू नारायण सिंह ठाकुर संयोजक, सोशल मीडिया प्रभारी जयप्रकाश यादव को सहसंयोजक नियुक्त किया है।
शहर बीजेपी का संगठन ही सेवा
इधर शहर भाजपा 14 से 20 सितंबर तक संगठन ही सेवा के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यों को लेकर लोगों के बीच जाएगा। इसके लिए जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने जिले के समस्त 16 मंडलों कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किये हैं।पूरे कार्यक्रमों के लिए सत्यम दुवा, श्याम सुंदर अग्रवाल तथा आईटी सेल से आदित्य कुरील, युवा मोर्चा के साथ रक्तदान शिविर के लिए बजरंग खंडेलवाल को प्रभारी बनाया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kiQ5Dn
No comments:
Post a Comment